एनएसयूआई ने जेईई मेंस पेपर लीक मामले में केंद्रीय उच्च मंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
धमतरी। एनएसयूआई ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली किया जा है और फर्जी तरीकों से लोगों का चयन किया जा रहा,चाहे वो व्यापमं घोटाला हो , एसएससी सीजीएल घोटाला हो ,एआई पीएमटी घोटाला हो लगातार कई घोटाले कर फर्जी तरीके से भर्ती किया जाता है।हाल ही में जेईई परीक्षा में घोटाले कर भर्ती किया जा रहा है, इसी के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ,प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार केंद्रीय उच्च शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि छात्र हित में निर्णय नहीं लिया जाता है तो एनएसयूआई चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए विवश होगी।इस दौरान तनवीर कुरैशी,विजेंद्र रामटेके,ऋषभ यादव,जय श्रीवास्तव,ओमप्रकाश मानिकपुरी,तुषार साहू, प्रभात साहू,नमन बंजारे,ऋषि साहू,तेज प्रकाश साहू,यश दुबे, नयन सोनी,विप्लव रणसिंह,सन्दीप बरिहा,पूरन सोनी,सुदीप सिन्हा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”