जशपुर में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत:
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोल्हेनझरिया चौकी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। माटीपहाड़ छर्रा गांव में 17 सितंबर को एक पेड़ पर युवक का शव फांसी से लटका मिला, जबकि उसी पेड़ के नीचे एक युवती मृत अवस्था में पड़ी मिली।
पुलिस की शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली।
मृतक युवती की पहचान संदिला पैंकरा के रूप में हुई है, जो 16 सितंबर की रात खाना खाने के बाद घर से बाहर निकली थी और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने 17 सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मृत युवक की पहचान चूड़ामणि साय, निवासी टांगर गांव (थाना कांसाबेल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसके रिश्तेदार माटीपहाड़ छर्रा में रहते हैं और वह अक्सर वहां आता-जाता था।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई पूरी तरह सामने आ सकेगी।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।