छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा जिला स्तर पर कार्यकारिणी पदाधिकारियों की नियुक्ति की
भिलाई । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन युद्धस्तर पर जारी है। संगठन से जुड़ी गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने आज दुर्ग संभाग प्रभारी गारगी शंकर मिश्र की अनुशंसा पर दुर्ग इकाई अंतर्गत संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति की। जिसके तहत पवन बड़जात्या को चेयरमेन, प्रहलाद रूंगटा को अध्यक्ष, दर्शनलाल ठाकवानी को कार्यकारी अध्यक्ष, प्रकाशचंद जैन (गोलछा) को महामंत्री एवं हरीश जैन (श्रीश्रीमाल) को कोषाध्य़क्ष नियुक्त किया गया है।संगठन की गतिविधियों को गतिशील बनाने एवं कार्यों में सहयोग के लिए दुर्ग इकाई के अंतर्गत संगठन का विस्तार करते हुए सभी पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है। आज चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, उद्योग चेम्बर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाशचंद सांखला, सलाहकार मदन जैन की उपस्थिति में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस दौरान स्थानीय स्तर पर संगठन विस्तार के साथ- साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा सहित अन्य व्यापारिक विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही साथ दुर्ग इकाई के अंतर्गत जोन स्तर पर टीम का गठन कर सदस्यता अभियान की शुरूआत को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि व्यापारी हित हमारे लिए सर्वोपरि है। जिसके लिए पहले जिला स्तर पर फिर उसके बाद जोन स्तर पर भी टीम का गठन किया जा रहा है ताकि हम प्रत्येक व्यापारी साथी तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर हमारा लक्ष्य है कि हम तहसील स्तर के व्यापारी को संगठन से जोड़ सकें। दुर्ग संभाग प्रभारी गारगी शंकर मिश्र ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले वर्ष से अब तक व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो गया है, ऐसे में हम सबको जरूरत है कि एक साथ संगठित होकर व्यापारी हित के लिए प्रयास करें। प्रदेश के साथ- साथ भिलाई इकाई के अंतर्गत हमारा यही प्रयास है कि हम ज्यादा से ज्यादा व्यापारी साथियों को संगठन से जोड़कर उनकी सहायता कर सकें। इस दौरान सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने व्यापारी हित के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्य रूप से मोहम्मद भाई ईरानी, सुनील जैन, आशीष निमजे, राजेन्द्र शर्मा, अरविंद खंडेलवाल, सुधीर खंडेलवाल, अजय शर्मा, विनय खंडेलवाल, अमर कोटवानी, संजय सिंग आदि उपस्थित थे।
“संध्या सिंह की रिपोर्ट”