एडवरटाइजर्स ने होर्डिंग की राशि जमा की, विज्ञापन बोर्ड के प्रकाशन शुल्क के लिए निगम ने जारी किया था नोटिस

Spread the love

भिलाई । निगम ने भिलाई की तीन एडवरटाइजर्स को विज्ञापन बोर्ड प्रकाशन शुल्क जमा करने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया था! इन तीनों एडवरटाइजर्स एजेंसी ने नोटिस मिलने के बाद राशि जमा कर दी है, राशि चेक के माध्यम से दिया गया है । 4261165 रुपए की राशि एडवरटाइजर्स ने जमा की है । विदित है कि 12 अक्टूबर 2020 से 11 अक्टूबर 2021 तक का विज्ञापन बोर्ड का लाखों रुपए प्रकाशन शुल्क एडवरटाइजर्स से लिया जाना था । 11 अगस्त 2021 को एडवरटाइजर की अवधि समाप्त हो चुकी है । लेकिन विज्ञापन बोर्ड की प्रकाशन शुल्क की राशि एडवरटाइजर्स के द्वारा जमा नहीं की गई थी । इसी के तहत शुल्क जमा करने के लिए 3 फरवरी और 1 जून को नोटिस जारी किया गया था बावजूद इसके राशि जमा नहीं करने पर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने 23 अगस्त को तीन दिवस का समय देते हुए अंतिम नोटिस जारी किया । साथ ​ही उल्लेख किया कि निर्धारित समय अवधि में राशि भुगतान नहीं किए जाने पर कुर्की कर बकाया राशि वसूली की जाएगी साथ ही ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा और विज्ञापन बोर्ड को हटाने की कार्यवाही यदि निगम द्वारा की जाती है तो इसकी व्यय की वसूली भी एडवरटाइजर्स से की जाएगी! इसके बाद एडवरटाइजर्स ने होर्डिंग विज्ञापन प्रकाशन शुल्क की राशि जमा कर दी है । राजस्व विभाग के सहायक राजस्व अधिकारी जय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्स सुमंगल एडवरटाइजर्स से 765463 रुपए, मैसर्स जी.जे. एडवरटाइजर्स से 2026654 रुपए तथा दीपक एडवरटाइजर्स से 1469048 रुपए राशि की वसूली की जानी थी । इस प्रकार से कुल 4261165 रुपए प्रकाशन शुल्क लिया जाना था, जिसे एडवरटाइजर्स ने जमा कर दिया है।

“सं​ध्या सिंह की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.