एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख की ठगी,मामला दर्ज

Spread the love

रायपुर । एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी की प्रार्थी रूपेश कुमार कश्यप ने तेलीबांधा थाना में दर्ज कराया है। पुलिस में आरोपित यश कुमार उर्फ यशवीर सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बसंत कुंज पूर्वी दिल्ली निवासी यश कुमार ऊर्फ यशवीर सिंह ने एम्स रायपुर मे सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर रुपेश से पांच लाख रुपये की मांग की। नौकरी के लालच में रूपेश ने तीन किश्त में पांच लाख रुपये दे दिये थे। रुपेश पूर्व में कमल विहार रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ था। जनवरी 2019 मे यश कुमार से उसकी मुलाकात वहीं हुई। यश अपनी बहन का इलाज कराने आया था। परिचय के बाद यश ने रुपेश को अपनी ऊचीं पहुंच का झांसा दिया और एम्स में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। नौकरी लगवाने के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की। आधा पैसा पहले देना होगा। इसके बाद जब ज्वाइन लेटर मिल जाएगा उसके बाद पूरा पैसा देना होगा। रुपेश ने ढाई लाख रुपये, अंकसूची सहित जरूरी दस्तावेज दे दिए। मार्च 2020 मे नियुक्ति आदेश के लिए बाकी के पैसे लेकर दिल्ली बुलाया। पूरा पैसा लेने के बाद यश ने फोन बंद कर लिया। रुपेश के अलावा अन्य कई लोगों से सरकारी नौकरी लगाने के लिए रुपये लेकर फरार हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.