भारी वाहनों के हड़ताल को ले आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं को सुचारू बनाने कंट्रोल रूम स्थापित
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। पेट्रोल, डीजल एवं गैस एजेंसियों में फ्यूल एवं एलपीजी गैस प्रदाय करने वाले टैंकर संचालकों द्वारा शासन के हिट एंड रन मामले के नियम को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जिले में आवश्यक वस्तुओं की सतत् आपूर्ति में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु जिला कार्यालय के निर्वाचन शाखा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07868-241019 है। इसके साथ ही नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी खाद्य निरीक्षक श्री उमेश कुमार सिन्हा, सहायक नोडल अधिकारी कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी श्री रामाधार सिंह कमल एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता क्रेडा श्री रविन्द्र देवांगन के अलावा सहायक ग्रेड-03 श्री हिरकांत व्यास, श्री विशेष जायसवाल, श्री कमलेश एक्का, श्री सक्षम मण्डावी, श्री अनुज साहू एवं श्री मनीष राठौर की ड्यूटी लगाई गई है।