खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के स्वागत के दौरान आयोजित रैली में बड़ी संख्या में नागरिक हुए शामिल
सीतापुर। कैबिनट मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को आरक्षण के मुद्दे पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने पर मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करने रैली का आयोजन किया जिसमें जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व स्थानीय लोगो ने अपनी उपस्थिति देकर रैली को सफल बनाया।बुधवार को सीतापुर में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर महत्वपूर्ण पहल करने वाली कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में वृहद पैदल रैली निकाली गयी।कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि स्थानीय लोगो के हक के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आरक्षण के फैसले पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, सीतापुर विधानसभा की तरफ से उनका आभार व्यक्त करने के लिए पैदल रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।