शादी समारोह से देर रात वापस आ रही स्कूटी सवार युवती का रास्ता रोककर बाइक सवार ने मांगा पर्स,नही देने पर …..
”संजय चौबे”
रायपुर । शादी समारोह से देर रात स्कूटी से अकेली वापस आ रही युवती को देख बाइक सवार ओव्हरटेक कर रास्ता रोक लिया व उससे उसका पर्स मांगने लगा,नही देने पर आरोपी अपनी टीशर्ट से कुछ निकाल रहा था तभी युवती स्कूटी चालू कर मौके से भागने लगी। इसे देख आरोपी उसका पीछा करने लगा। इसी दौरान युवती ने एक व्यक्ति को देख मदद मांगी जिसके बाद आरोपी वापस भाग गया। घटना की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर -01 एचआईजी निवासी अर्चना सिंह 25 वर्ष पिता राम नरेश सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थिया 20 मई को विवाह कार्यक्रम में पंजाब केसरी भवन जोरा गई थी,रात 11.10 मिनट पर वापस स्कूटी से आ रही थी तभी भाठागांव ओव्हरब्रिज के नीचे एक बाइक सवार व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 25/26 वर्ष उसका पीछा करते हुए ओव्हरटेक कर उसके स्कूटी के आगे आकर रास्ता रोक लिया और रोकी मुझे कहने लगा की पर्स दे दो और अपनी बाइक को खड़ी कर नीचे उतरा अपना टी-शर्ट ऊपर करके कुछ निकालने लगा। यह देख वह घबराकर अपनी स्कूटी स्टार्ट कर वहां से भाग गई,जिसके बाद आरोपी लगभग 100 मीटर तक पीछा किया। प्रार्थिया ने एक राहगीर से मदद मांगी तो वह लड़का अपने मोटर सायकल से भाग गया। प्रार्थिया डर के कारण उसके बाईक का नंबर नही देख पाई थी ।घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 341 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।