हाथों में मेहंदी रचाकर वोट देने पहुंचीं रूपाली, मतदान में दिखाई जागरूकता
” नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। लोकतंत्र के प्रति अपने अधिकार और कर्तव्य को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं। अपने सारे जरूरी काम और व्यस्तता को छोड़कर मतदाता पोलिंग बूथ में जाकर मतदान अवश्य कर रहे हैं। जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज ग्रामीणों का हुजूम सुबह से ही देखने को मिला। उपरपारा अंतागढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 188 में आज ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला, जहां खुद की शादी से व्यस्ततम समय निकालकर युवती वोट देने पहुंची थी। कु. रूपाली (रीनू) साहू पिता सदाराम साहू उम्र 26 वर्ष ने मेहंदी लगे हाथ से ईवीएम का बटन दबाया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा – “आज ही शाम को बारात आने वाली है, लेकिन वोट करना उससे कहीं ज्यादा जरूरी है। जब कम पढ़े लिखे लोग इसके महत्व को समझते हैं तो शिक्षित लोगों को तो और भी ज्यादा जागरूक होना चाहिए।“ उन्होंने आगे कहा कि मतदान में ही लोकतंत्र की असली खूबसूरती छिपी हुई है।