The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कस्टम मिलिंग मामले में ईडी का दुर्ग सहित 15 जिलों में छापा

Spread the love

दुर्ग। दुर्ग में ईडी की छापेमारी जारी है। जिसमें सुधाकर रावटे के घर पर छापा मारा गया है। यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़ी है। जिसमें 140 करोड़ से अधिक का घोटाला सामने आया है। पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच जारी है और प्रदेश के 10 जिलों में रेड चल रही है।
ईडी की छह सदस्यीय टीम दो गाड़ियों में सवार होकर सुबह-सुबह हुडको स्थित सुधाकर रावटे के घर पहुंच गई. मामला 140 करोड़ से अधिक के कस्टम मिलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मामले में ईडी की टीम प्रदेश के 10 अलग-अलग जिले में रेड जारी है. मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गौरतलब है कि कस्टम मिलिंग के एवज में मिलने वाली रकम का भुगतान 20 रुपए प्रति क्विंटल देने पर ही बिल का भुगतान होता था। रकम देने वाले मिलर्स की सूची तैयार करने के बाद उन्हें ही कस्टम मिलिंग की रकम जारी होती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *