The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhState

कुनकुरी में नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन के लिए 359 करोड़ स्वीकृत

Spread the love

रायपुर। जशपुर के कुनकुरी में स्थापित होने वाले नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 359 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे दी है। राज्य शासन द्वारा इस महाविद्यालय के संचालन हेतु 60 पदों की स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है। अब भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो जाने से कार्यवाही में तेजी आएगी। इससे स्थानीय नागरिकों सहित आसपास के जिलों को बेहतर एवं सुलभ चिकित्सा सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही, इस परियोजना के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चिकित्सा महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत होने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी तथा सीएम विष्णुदेव साय के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *