The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimeState

सेमरा रीसाइक्लिंग प्लांट में आग से लाखों का नुकसान

Spread the love

जगदलपुर। संभागीय मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर सेमरा गाँव में बना प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट में बीती रात आग लग गई। जो कुछ ही देर में पूरे प्लांट को में फ़ैल गई। इसके कारण लाखों रुपये की सामग्री और मशीनरी जलकर राख हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
5 एकड़ में फैले इस अत्याधुनिक रिसायकल प्लांट का निर्माण पिछले वर्ष ही लाखों की लागत से किया गया था। इसका उद्घाटन सीएम विष्णुदेव साय ने किया था।इस प्लांट में संभाग भर से अप्रयुक्त प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर उसे प्रोसेस कर छोटे-छोटे ग्रैन्यूल्स में बदल कर अन्य उद्योगों को भेजा जाता था। यह प्लांट क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और रोजगार का एक बड़ा केंद्र बन चुका था।
ग्रामवासियों के अनुसार, आधी रात के आसपास प्लांट से धुआँ उठता दिखाई दिया, जिसके बाद आग तेजी से फैलती चली गई।आग इतनी तीव्र थी कि प्लांट परिसर में रखी गई प्रोसेसिंग सामग्री, मशीनें और तैयार प्लास्टिक उत्पाद कुछ ही देर में जलकर नष्ट हो गए। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
आग इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए जांच जारी है।प्लांट का क्षेत्रफल बड़ा होने और उसमें बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री भंडारित होने के कारण आग तेजी से फैल गई और इसे नियंत्रित करना कठिन हो गया।
यह प्लांट आसपास के कई गांवों के युवाओं और मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण रोजगार स्रोत था।प्लांट के पूर्ण रूप से जल जाने के बाद अब बड़ी संख्या में लोग फिर से बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है। ग्रामीणों ने शासन से जल्द से जल्द प्लांट को पुनः चालू करने और मजदूरों की मदद करने की मांग की है। प्रशासन इस हादसे की विस्तृत जांच कर रहा है और नुकसान का आकलन जल्द जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *