The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimeState

मामूली बात पर बच्चों के सामने पत्नी की डंडे से हत्या

Spread the love

जगदलपुर। बस्तर जिले में एक पति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी की डंडे से पीटकर मार डाला। जबकि मृतका मजदूरी करके घर का खर्च चला रही थी। यह घटना बस्तर थाने के ग्राम करमरी भाटागुड़ा की है। आरोपी पति रेंगा बघेल 37 बेरोजगार और इधर-उधर घूमता रहता है, जबकि उसकी पत्नी मृतका पूर्णिमा 29 मजदूरी करके पूरे परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच खाना खाने को लेकर झगड़ा हुआ था।
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि रेंगा बघेल ने गुस्से मृतका की रहमी से पिटाई शुरू कर दी। मृतका की आवाज सुनकर बच्चे और परिजन निकले। उनके सामने ही आरोपी रेंगा ने डंडे से पीटकर पूर्णिमा की हत्या कर दी। कोई बीच-बचाव के लिए पहुँचता उसके पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी।
पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बस्तर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति रेंगा बघेल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *