स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों का इंतजार खत्म,1 सितंबर से लगेगी कक्षाएं
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । इसी सत्र से खुले गरियाबंद जिले का एकमात्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम पंडित रामविशाल पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में कक्षाएं अब 1 सितंबर से लगेगी। मंगलवार को प्राचार्य ने लिखित में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कक्षाएं दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक संचालित होगी। स्कूल में कक्षा पहली से लेकर कक्षा दसवीं तक की पुस्तक वितरण किया जा रहा है। पालक व छात्र-छात्राएं आकर यह पुस्तक ले जा सकते हैं। जैसे ही यह खबर लोगों के कानों तक पड़ रही है आत्मानंद विद्यालय के पालक और छात्रों में हर्ष का माहौल है। अब उनकी इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। पिछले एक महीने से जैसे ही चयन प्रक्रिया पूर्ण हुए थे उसके बाद 26 जुलाई से ही दस्तावेज जमा करने की तिथि तय किया गया था उसके बाद छात्र-छात्राओं ने स्थानांतरण प्रमाण पत्र लाकर जमा कर दिए थे तब से अनेक छात्र छात्राएं घर में बैठ गए थे। अब सबसे बड़ी चिंता हो रही है कि उनके एक महीने तक की पढ़ाई कवर कैसे होगा। वैसे 3 महीने तक लगातार पढ़ाई के बाद त्रैमासिक परीक्षा का समय आ गया है बच्चे यहां पढ़े ही नहीं है तो त्रैमासिक परीक्षा कैसे दिलाएंगे और यदि यह परीक्षा नहीं दिला पाए तो फिर उनकी समीक्षा कैसी होगी। ढेर सारे प्रश्न है इन प्रश्नों को हल करने का काम आत्मानंद विद्यालय के शिक्षकों पर है। कोर्स को कवर करना तथा बच्चों को अन्य विद्यालय में जो पढ़ाई हो रहे हैं उसी श्रेणी पर लाकर खड़ा करना शिक्षक शिक्षिकाओं के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। बताना होगा कि सोमवार से ही पुस्तक वितरण शुरू हुए हैं बच्चे इन एक-दो दिनों में पुस्तक को पलट कर देखे हैं तथा इनके सिलेबस को देखकर जानकारी इकट्ठा किए हैं अब स्कूल में जाने के बाद किस तरह से इनके पढ़ाई को गति मिलती है यह पता चलेगा। कहना होगा कि आत्मानंद स्कूल में पढ़ने के लिए बच्चों में उत्सुकता है। जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ स्कूल को संचालित करें तभी बच्चे कवर कर पाएंगे। पालकों का कहना है कि 1 सितंबर से ही पढ़ाई अस्तित्व में आनी चाहिए और पूरी मेहनत करें ताकि उनके बच्चे पिछड़े ना।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने इस सत्र में प्रदेश भर में 76 नए आत्मानंद विद्यालय खोले है इनमें से गरियाबंद जिला में मात्र राजिम शहर में खोलने की स्वीकृति मिली है जैसे ही शहर के पंडित राम विशाल पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए चयन किया गया। अंचल के लोग बड़े प्रसन्न हुए और इससे यहां के शिक्षा स्तर को गति मिलेगी। इसे लेकर लोगों में प्रसन्नता है।
कक्षाएं संचालित नहीं होने से छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा था जिसे लेकर समाचार पत्रों में लगातार खबर प्रकाशित हुए जिस पर कार्यवाही करते हुए शिक्षकों की नियुक्ति कर एक सितंबर से कक्षा संचालित करने का जैसे ही आदेश आया है छात्र-छात्राओं में नए स्कूल जाने की उत्सुकता देखी जा रही है।