सचिन पायलट एसआईआर पर कल करेंगे मंथन, डिप्टी सीएम साव ने कसा तंज
रायपुर। राज्य में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण पर मंथन को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 24 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। इस प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस सक्रिय है। इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस ने SIR को लेकर हल्ला मचाया था, लेकिन जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। साव ने कहा कि SIR बरसों से होता आ रहा है और कांग्रेस अब जनाधार खो चुकी है, इसलिए भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है।
रायपुर में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और यादगार अवसर होगा। उन्होंने बताया कि राजधानी में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहेंगे और अंतर्राष्ट्रीय मैच का आगाज विशेष होगा।
आबकारी और डीएमएफ घोटाला मामलों में ACB-EOW की रेड पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लंबी जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। डीजी कॉन्फ्रेंस को लेकर उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ को चुना है और देशभर के वरिष्ठ अधिकारी एक मंच पर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने इसे ऐतिहासिक सम्मेलन बताया।
