The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimeState

होमवर्क नहीं करने पर मासूम को टीशर्ट के सहारे पेड़ से लटकाया

Spread the love

सूरजपुर। नर्सरी में पढ़ने वाले 4 साल के बच्चे को होमवर्क नहीं करने पर दो शिक्षिकाओं ने बच्चे को टी-शर्ट के सहारे पेड़ में लटकाकर दंड दिया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोग गुस्से में हैं। पुलिस और शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना रामानुजनगर विकासखंड के ग्राम नारायणपुर स्थित निजी विद्यालय हंस वाहिनी विद्या मंदिर की है। नर्सरी कक्षा का 4 वर्षीय बच्चा ने होमवर्क नहीं किया था और कुछ शरारत भी की थी। इसके चलते दो शिक्षिकाओं ने बच्चे को उसकी टी-शर्ट उठाकर पेड़ से बांधा और उसे हवा में लटका दिया। इसको वहां मौजूद किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो से जानकारी मिलते ही बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे। उन्होंने शिक्षिकाओं व प्रबंधन के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए रामानुजनगर पुलिस और बीईओ डीएस लकड़ा मौके पर पहुंचे और जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि यह पहली घटना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में पहले भी बच्चों को अमानवीय सजा दी गई है।
यहां तक कि कुछ बच्चों को कुएँ में लटकाने तक की घटनाएं हुई हैं।
स्कूल के संचालक सुभाष शिवहरे ने इस मामले में कहा कि आजकल के बच्चे उदण्ड और हाईब्रिड हैं, इन्हें डराने के लिए ऐसा करना पड़ता है। उनके इस बयान ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है। इससे स्कूल प्रबंधन की बच्चों की सुरक्षा और मनोवैज्ञानिक समझ पर भी गंभीर सवाल उठे हैं।
फिलहाल शिक्षा विभाग ने विद्यालय में कड़ी जांच शुरू कर दी है। दो शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है और परिजनों ने कठोर दंड की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *