तंत्र-मंत्र से बीमार एसआई को ठीक करने का झांसा देकर 2 लाख की ठगी
बालोद। तंत्र–मंत्र और जादू–टोना के बहाने एक बीमार पुलिस उप-निरीक्षक से 2 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। डौंडी थाने पुलिस ने मामले में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से 92,000 रुपये नगद, सोने–चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपियों में रवि नेताम, पिता नरेश नेताम 40 निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा, थाना पुरूर, जिला बालोद, रीना नेताम, पिता जयमल मंडावी 30
निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा, हाल–पुरूर, आनंदपुर राइस मिल के पास और पदमा मंडावी, पत्नी जयमल मंडावी 50
निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा, थाना पुरूर, जिला बालोद आदि शामिल हैं।
प्रार्थीया धनेश्वरी ठाकुर, निवासी ग्राम खैरवाही ने पुलिस को इसकी शिकायत की थी। पीड़िता ने बताया कि उनके लकवा-ग्रस्त पति के इलाज के नाम पर तांत्रिकों ने उन्हें ठग लिया। पहले एक महिला तिखुर बेचने के बहाने घर पहुंची। बातचीत के दौरान उसने दावा किया कि उसका परिचित बैगा पूजा-पाठ के जरिए उनके पति का इलाज कर देगा।कुछ दिनों बाद दो महिलाएं और एक पुरुष उनके घर पहुंचे और पूजा–पाठ करने के नाम पर घर में नारियल, अगरबत्ती, दीया आदि रखवाकर पूजा शुरू की। तांत्रिकों ने पीड़िता को पूजा में पैसा और आभूषण रखने पर ही पूजा सफल होने की बात कही अन्यथा अनर्थ होने की बात कही। कुछ अनर्थ की आशंका से डरी प्रार्थीया ने घर में रखे 1,67,000 रुपये, सोने–चांदी के मंगलसूत्र, पायल, और अन्य जेवर पूजा स्थल पर रख दिए। सभी आरोपियों ने पूजा पूरी होते ही सामान लौटाने की बात कही परन्तु वे लोग उसी समय वहां से फरार हो गए।
शिकायत पर डौंडी पुलिस ने मामला क्रमांक 480/2025, धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपना अपराध कबूल लिया।

