केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12 वीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरु
रायपुर।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं मंगलवार 26 अप्रैल से शुरू होंगी। इसके लिए रायपुर समेत प्रदेश के सभी सीबीएसई सम्बद्ध स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में एक कमरे में केवल 18 परीक्षार्थी ही बैठ पाएंगे। सीबीएसई का तर्क है कि इससे परीक्षा केंद्रों में नकल रहित परीक्षाएं हो सकेंगी। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण से भी सुरक्षित हो सकेंगे। प्रदेश में 10वीं में 50 हजार और 12वीं में 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
सीबीएसई ने परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे निर्धारित किया है लेकिन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश आधा घंटे पहले ही दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को केंद्र में सिर्फ सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।
”संजय चौबे”