The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाले युवक को कुरूद पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

Spread the love

”दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। एसडीओपी अभिषेक केसरी के निर्देशानुसार व थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन के नेतृत्व में नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को आखिरकार कुरुद पुलिस ने ढूंढ निकाला। बताया गया है की नगर के नाबालिग लड़की को ग्राम बम्हनी निवासी युवक किशोर निर्मलकर द्वारा बहला- फुसलाकर व डरा-धमकाकर भगा ले गया था। जिसे कुरुद पुलिस ने बड़ी मशक्कतों के बाद महाराष्ट्र के भंडारा जिला के ग्राम कुंदरी से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
मिली जानकारी अनुसार नगर के 15 वर्षीय नाबालिग लड़की 6 जुलाई को घर के किसी भी सदस्य को बिना बताए कहीं चली गई थीं। परिजनों ने परिवार व आसपास तलाश की पर पता नहीं चला जिसके बाद प्रार्थियां मां ने थाने में 8 जुलाई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद से पुलिस लगातार फरार आरोपी युवक की तलाश में जुटी थी। वही उक्त आरोपी द्वारा पहले भी 19 दिसंबर 2020 को नाबालिग युवती को बलपूर्वक अपहरण कर भगाकर ले गया था। कुरुद पुलिस द्वारा किशोर निर्मलकर की बहन से पूछताछ करने पर लड़की समेत आरोपी युवक ने 24 घंटे के अंदर कुरुद थाना आकर समर्पण किया था, उस समय पुलिस द्वारा युवक को समझाकर छोड़ दिया गया था। बहरहाल थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन के नेतृत्व में महिला प्रधान आरक्षक मधुलिका टिकरिहा के हमराह आरक्षक खेमू हिरवानी, आरक्षक सितलेश पटेल थाना कुरूद धारा 363 प्रकरण के पीड़िता एवं आरोपी की पता तलाश हेतु रवाना हुए थे जो नागपुर महाराष्ट्र में पीड़िता एवं आरोपी किशोर निर्मलकर पिता फूलसिंह निर्मलकर साकिन बम्हनी जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर कुरुद थाना लाया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर एफटीसी कोर्ट धमतरी भेजा दिया गया। आरोपी युवक पर 366, 376, आईपीसी एवं 6 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *