ऑनलाईन पैसा कमाने का झांसा देकर युवती से 10 लाख 53 हजार की ठगी,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
”संजय चौबे”
बालोद। जिले में एक युवती ऑनलाईन तरीके से पैसा कमाने के चक्कर में आकर 10लाख 53 हजार 634 रुपये गवा दिए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल अज्ञात मोबाइल नंबर से प्रार्थिया चेटिका मेश्राम 25 वर्ष पिता परमानंद मेश्राम निवासी ग्राम माहुद बी थाना गुण्डरदेही बालोद के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मैसेज आया था जिसमें ऑनलाईन तरीके से पैसा कमाने के तरीके बताए गए। जिसके बाद चेटिका मेश्राम झांसे में आकर दिए गए नंबर पर संपर्क किया तब आरोपियों ने उसे अलग—अलग खाता नंबर भेजा। जिसके बाद प्रार्थिया उनकी बातों में आकर अलग—अलग कर किस्सों में अपने तथा अपने पिता फोन पे से 21 मई से 29 मई के बीच 10 लाख 53 हजार 264 रुपये उनके द्वारा दिये गए खाता क्रमांक 100916333953 नीरजा शर्मा IFSC CODE IDFB00212321, 000705051094 KDS FOREEX PVT LTD, IFSC CODE ICIC 0000007, 10091459316, मिस्टर उदीत IDFB0021175, 10091727922 मिस्टर शक्ति सिंह IDFB0042321, 10089573699 पोज सेन IDFB0042821, Belacci tec 093705500467, ICIC0000937, SYED SULTAN 72125000286, ICIC0007212 में जमा कर दिया। इसके बावजूद आरोपी पीड़िता से और पैसे जमा कराने कहने लगे। जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ तब उसने 4 जुलाई को थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में 15 जुलाई को खाता धाराकों के खिलाफ अपराध कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।