शराब घोटाले में पांच आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। बचेली शराब घोटाले में जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। पांच आरोपियों को चार दिन की रिमांड में भेजा गया है। इनमें मुख्य आरोपी दीपक यादव भी शामिल है, जिसे पुलिस टीम शराब दुकान लेकर गई और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। 1 करोड़ 52 लाख रुपये के गबन की आशंका है। पुलिस का दावा है कि जब्त कागज़ों में लेन-देन और बिक्री के रिकॉर्ड हैं, जिससे कई और नाम सामने आ सकते हैं। इस मामले में आबकारी निरीक्षक अजय शर्मा की भूमिका संदिग्ध है। डीईओ दीपक ठाकुर पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी अनियमितता की भनक उन्हें पहले क्यों नहीं लगी। पुलिस का मानना है कि रिमांड अवधि में इस घोटाले का पूरा नेटवर्क उजागर हो सकता है।
