बड़ी खबर: दो दुकानों का ताला तोड़कर नगदी व सामान चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर। राजधानी के देवेन्द्रनगर थानाक्षेत्र में दो दुकानों का ताला तोड़कर नगदी रुपये व एक पेटी स्कूटी का बेरिंग चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।मिली जानकारी के मुताबिक यूफोरिया अपार्टमेंट मोवा निवासी कपिल ठाकवानी 38 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका शिव फोम के नाम से श्याम मार्केट पंडरी कपड़ा मार्केट में दुकान है। 20 अक्टूबर की रात वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था,दूसरे दिन दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान में लगा ताला टुटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर गल्ला में रखा नगदी 5 हजार रुपये नही था वहीं बाजू की दुकान एसआर मोटर्स शाप नंबर बी/23 में लगे सटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखा एक्टीवा का एक पेटी बेरिंग कीमत 14000 रुपये को चोरी कर लिया है।मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है।

