बड़ी खबर: पेशी पर आए हत्या का आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हो गया फरार,तलाश में जुटी पुलिस
रायपुर। रायपुर जिला कोर्ट में पेशी पर आए हत्या का आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,अनुपम कुमार झा 30वर्ष पिता अवधेश कुमार झा को विशेष न्यायाधीश विजय कुमार की कोर्ट में आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल द्वारा पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के बाद दोपहर 3:30 बजे आरोपी ने बाथरूम जाने का बहाना बना मौका पाकर फरार हो गया।
पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है। वहीं, कोर्ट के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
टीकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2016 में बहुचर्चित सराफा कारोबारी पंकज बोथरा हत्या मामले में आरोपी अनुपम झा को 2018 में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ घर लौट रहे सराफा कारोबारी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी और मौके से जेवरों से भरा बैग व पैसे लूटकर फरार हो गए थे।