बड़ा हादसा : मिनी बस के खाई में गिरने से 8 की मौत,एक दर्जन के करीब लोग घायल
THEPOPATLAL जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक मिनी बस के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बस ठाठरी से डोडा जा रही थी। स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और पीड़ितों को उस वाहन से बाहर निकालना शुरू किया। डोडा के एडिशनल एसपी ने कहा कि रेक्स्यू ऑपरेशन जारी है। सेना के जवानों के साथ मिलकर घायलों को खाई से निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 8 बजे ठाठरी इलाके से जिला मुख्यालय डोडा आ रही मिनी बस सुईबारी कराड़ा के पास खाई में गिर गई। अचानक चीख पुकार मचने के बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए। और इस हादसे की जानकारी पुलिस और सेना को दी। सूचना पाकर तत्काल सेना के जवान और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने स्थानीय लोगों की सहायता सेखाई में उतर घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरु किया।