The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

एलन मस्क पर हुई धन की बारिश,एक दिन में उनके नेटवर्थ में 24 अरब डॉलर का हुआ इजाफा

Spread the love

नई दिल्ली। इलेक्ट्र‍िक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के के सीईओ और को-फाउंडर एलन मस्क पर धन की बारिश हो रही है। सोमवार को महज एक दिन में उनके नेटवर्थ में 24 अरब डॉलर (करीब 1,79,400 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है। उनकी संपत्ति बढ़कर 335.1 अरब डॉलर (करीब 25 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है, जो कि भारत के सबसे धनी मुकेश अंबानी के नेटवर्थ के तीन गुना से भी ज्यादा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक 335.1 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। दूसरे स्थान पर एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं जो 193 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ उनसे काफी पीछे हैं।

कितने पीछे हैं अंबानी और बफे
अमेरिकी शेयर बाजार के दिग्गज वारेन बफे (104 अरब डॉलर) से तुलना करें तो उनका नेटवर्थ तीन गुना से भी ज्यादा है. इसी तरह भारत के सबसे धनी मुकेश अंबानी के नेटवर्थ 96 अरब डॉलर (करीब 7.17 लाख करोड़ रुपये) से भी मस्क का नेटवर्थ तीन गुना से ज्यादा है. वारेन बफे के काफी पीछे हो जाने की एक वजह यह भी है कि वह अपनी आमदनी का बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *