The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सड़क निर्माण कार्य में लगा हाईवा दीवार तोड़कर घर में घुसा चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा टला

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। जिले के नरहरपुर क्षेत्र स्थित जामगांव के पास डब्बीपानी में सिक्स लेन सड़क निर्माण में लगे हाइवा वाहन चालक की लापरवाही से बड़ी घटना होते होते टल गयी। वाहन चालक की लापरवाही से हाइवा वाहन सड़क किनारे दीवार को तोड़कर घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि घर में उस दौरान कोई मौजूद नहीं थे। जिससे जनहानि नहीं हुई। लेकिन वाहन में स्वयं वाहन का चालक बुरी तरह फंस गया। जिसे पांच घंटे की मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है। फिल्मों में कई दृश्य ऐसी होती हैं जिसे आप सिर्फ सिनेमा घरों में देख पाते हैं। लेकिन जब इसे हकीकत में देखें तो यह कितना भयानक हो सकता है। इसका अंदाजा नहीं लगा सकते। ऐसे ही एक घटना आज नरहरपुर ब्लॉक के जामगांव डब्बीपानी में देखने और को मिला। एक ऐसी सड़क दुर्घटना जिसे देखकर सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। तस्वीर में देख सकते है कि चालक ने कैसे इतनी बड़ी लापरवाही की है। जानकारी के अनुसार जामगांव की तरफ अभी सिक्स लेन सड़क का कार्य चल रहा है। जहां बड़ी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। वहीं एक हाइवा आज सामान खाली करके आ रही थी तभी डब्बीपानी जामगांव के पास चालक ने तेज गति से वाहन को चलाते हुए अपने गति को रोक नहीं सका और सीधे घर के दीवार को ठोकर मारते हुए सीधे घर में जा घुसी। घर में कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं होने के कारण बड़ी घटना होते होते टल गई। लेकिन वाहन चालक अभी भी फंसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *