लाखों रुपये के एक इनामी नक्सली गिरफ्तार,नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी का था सदस्य
दंतेवाड़ा । जिले में जवानों ने 2 लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादी बलराम मुचाकी 30 वर्ष नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य और मेडिकल टीम का प्रभारी था। बताया जा रहा है कि संगठन में रहते इसने नक्सलियों के कई बड़े बीमार लीडरों तक दवाइयां पहुंचाई है। नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों ने घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया है। जिसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, डीआरजी और जिला पुलिस बल के जवान कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जंगलों में 22 नवंबर को नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान कोंडलूर और खुडबुड़री के जंगलों में जवानों को आता देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान इनामी नक्सली बलराम मुचाकी के रूप में हुई। दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि, बलराम मुचाकी पिछले कई सालों से संगठन से जुड़कर काम कर रहा था। यह कई बड़े लीडरों के साथ भी काम कर चुका है।