युवक पर तलवार से हमला हाथ की उंगलियां कटीं
भोपाल। कोहेफ़िज़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खानुगांव इलाके में बुधवार देर रात 4-5 हमलावरों ने एक युवक पर तलवारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें उसके बाएं हाथ की चार उंगलियां कटकर अलग हो गईं। घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी के अनुसार, यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा था। हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। कोहेफ़िज़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर तलवार बरामद की, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

