बस्तर विधानसभा के घाटलोहंगा में आप का सदस्यता अभियान

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। दिल्ली के बाद पंजाब में भारी जीत ने ना सिर्फ आम आदमी पार्टी की उम्मीदों को नया परवान दिया, बल्कि आम आदमी पार्टी को लेकर लोगों का क्रेज भी बढ़ गया है। यही कारण है कि बस्तर में सक्रिय होने और विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही लोगों में भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर खासी उत्सुकता है। लोगों में आप के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी के छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान की शुरूआत के साथ ही जिलों से बड़ी तादाद में लोग पार्टी द्वारा ऑनलाइन सदस्यता ले रहे हैं। आज बस्तर में सदस्यता की शुरवात करने बस्तर जिला प्रभारी देवलाल नरेठी तथा प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक समीर खान पहुंचे , पूर्व विधायक प्रत्याशी जगमोहन बघेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी की घाटलोंहगा ,गुचागुड़ा , बड़ेचकवा, इचागुरा, पौरवेल , जैतगिरी, बाजावांड में सदस्यता अभियान की विधिवत शुरूआत की गई इससे पहले ही बड़ी तादाद में लोग बस्तर में आप के पूर्व विधायक प्रत्याशी जगमोहन बघेल के घर पर जाकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं बस्तर जिला प्रभारी देवलाल नरेठी ने सदस्यता लेने पहुंची महिलाओं एवम युवाओं को बताया कि आम आदमी पार्टी ने जो दिल्ली पंजाब के महिलाओ एवम विधाओं , वृद्धा पेंशन में फायदा दिलाया हैं वो फायदा आप सभी को भी मिल सकता बस आप की सरकार लाना हैं दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिक, शिक्षा क्रांति के बारे में महिलाओ एवम ग्रामीणों को जानकारियां दिया गए एवम सभी महिलाओ एवम लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली सभी ने कहा आम आदमी प्रार्टी के दिल्ली एवम पंजाब सरकार के कामों को घर घर बताएंगे एवम लोगो को आप में जुड़ने के लिए कहेंगे आप के पूर्व विधायक प्रत्याशी जगमोहन बघेल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के जीत से बस्तर के। लोग बहुत खुश हैं बस्तर के लोगो अब अपना विकल्प मिला गया लोग आप की सरकार बनाने के लिए बेकरार हैं लोग पार्टी में जुड़ने के लिए एवम काम करने के लिए मुलाकात कर रहे आप का क्रेज बस्तर के लोगो में आ गया लोग अब कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।। आप के कोन्टा प्रभारी समीर खान ने बताया इस बार बस्तर के लोग अपना मन बना लिए हैं की इस बार तो आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार छत्तीसगढ़ में भी लाना है इस लिए बस्तर के युवा , महिलाए , बुजुर्ग लोग आम आदमी पार्टी में सामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.