मंत्री अकबर की अनुशंसा पर जन-भावनाओं के अनुरूप विधायक मद से 35 लाख रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर कलेक्टर कवर्धा जन्मेजय महोबे ने विकासखंड कवर्धा,सहसपुर लोहारा तथा बोड़ला के लिए 35 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है. कीर्तन शुक्ला निज सहायक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा विकासखंड के ग्राम लिमो के ग्राम जुनवानी में महामाया मंदिर के पास कक्ष निर्माण के लिए ₹ 05 लाख की स्वीकृति, विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम कोयलारी में बेगराहा पारा, दैहान चौक के पास मंच निर्माण के लिए ₹ 02 लाख, ग्राम कोयलारी में नचनिया पारा, नवधा चौरा के पास मंच निर्माण के लिए ₹ 02 लाख तथा विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत छांटा में शाकंभरी पटेल समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ₹ 05 लाख, ग्राम पंचायत बोदा 47 के ग्राम मोहनटोला में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए ₹ 02 लाख, ग्राम पंचायत खमरिया में यादव समाज के पास बावा तालाब के बाजू में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ₹ 10 लाख, ग्राम कुसुमघटा में अहिरवार समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ₹ 05 लाख, ग्राम पंचायत तितरी के ग्राम उमरिया में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए ₹ 02 लाख, ग्राम पंचायत बेंदा के ग्राम तुरैयाबहरा में मंच निर्माण के लिए ₹ 02 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है. विधायक मद अंतर्गत अनुशंसित उक्त कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी क्रमशः मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा और जनपद पंचायत बोड़ला को बनाया गया है. उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर लोगों को विभिन्न प्रकार के सामाजिक, धार्मिक तथा अन्य कार्यों के आयोजन के लिए भवन तथा मंच की सुविधा प्राप्त हो सकेगी. इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों, गौठान समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है।