जेल से भागा अपहरण का आरोपी, अब तक सुराग नहीं
रायपुर/बिलासपुर। अपहरण के आरोप में अजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी शनिवार शाम को सेंट्रल जेल की गौशाला से फरार हो गया। जेल प्रबंधन को घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। जेल से फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस के अनुसार रायगढ़ जेल में बंद सत्यम दास महंत 30वर्ष निवासी छाल रायगढ़ अपहरण व पास्को एक्ट के अपराध में दाखिल हुआ था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एटीसी ने धारा 363,366,368,34 व 4 पास्को एक्ट के तहत 15 जनवरी 2016 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जेल में सत्यम दास महंत को पेंटिंग का काम दिया गया था। जेनेवा गौशाला की पेंटिंग बनाने के लिए शाम हो गया था। संत्री भी गौशाला में उपस्थित थे। शाम को 6:00 बजे संतों ने जब सत्यम दास को नहीं देखा तो आसपास खोजना शुरू किया।

