आशीष मिश्रा की पेशी के बाद, सिद्धू का अनशन खत्म,कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है
द पोपटलाल — लखीमपुर खीरी कांड के दौरान मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के घर पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का अनशन खत्म हो गया है। सिद्धू ने आशीष मिश्रा की पेशी के बाद अपना अनशन खत्म कर दिया और उन्होंने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज पुलिस के सामने पेश हुई है, बीते 3 घंटे से पूछताछ जारी है। पेशी होने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्रकार के घर पर अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है। पत्रकार के भाई का आरोप है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट फोटोकॉपी वाली दी गई है, जिसमें कुछ भी पढ़ने में नहीं आ रहा है।