एक्सीडेंट के बाद इलाज कराने का भरोसा दिलाकर मैजिक चालक हुआ फरार, घायल व्यक्ति का चल रहा अस्पताल में इलाज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला इलाके में ड्यूटी से वापस आ रहे बाइक सवार एक तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया। इस हादसे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक इतवारी बाजार रोड बिरगांव उरला रहवासी श्रीमती ममता परते ने थाने में 13 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई है की उसका पति संतोष परते 3 अगस्त को ड्यूटी से वापस घर आ रहा था, तभी बाजार चौक अछोली उरला के पास तेज रफ्तार टाटा मैजिक क्रमांक CG04 एनएम 6316 के चालक ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इस हादसे में प्रार्थिया का पति गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे आसपास के लोगों ने उठाकर मैजिक वाहन से मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया। घटना के वक्त प्रार्थिया मंडला मध्यप्रदेश में थी इसकी सूचना पर वह रायपुर आई तब उसका पति मेकाहारा अस्पताल में भर्ती था जहां उसका इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट के बाद टाटा मैजिक चालक ने उसके पति का इलाज का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वह हादसे के बाद एक बार भी अस्पताल में देखने तक नहीं आया और न ही इलाज खर्च दिया। प्रार्थिया ने थाने में शिकायत की है की घर में कमाने वाला उसका पति था ,लेकिन उसके एक्सीडेंट के बाद उसके तीन बच्चें और उसका गुजरा करना मुश्किल हो गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध कायम कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।