भारतीय बल्लेबाजों के कमाल के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया बड़े स्कोर के तरफ
THEPOPATLAL सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों के कमाल के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया बड़े स्कोर के तरफ बढ़ गई है। भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल नाबाद हैं। टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अजिंक्य का बल्ला पिछले कुछ दिनों से बुरी तरह फ्लॉप रहा है। हालांकि सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 81 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले दिन के स्टार रहे केएल राहुल दूसरे दिन दोहरा शतक बना सकते हैं। वो 122 रन पर नाबाद हैं। आज तक कोई भी भारतीय सलामी बल्लेबाज अफ्रीकी धरती पर दोहरा शतक नहीं जड़ पाया है। साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन विकेट की तलाश होगी। पहले दिन अफ्रीकी गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।