भुसरेंगा में कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने 6 बिस्तर उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
”दीपक साहू की रिपोर्ट”
धमतरी। जिले के ग्रामीण स्तरों पर स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा के लिए जिला पंचायत सदस्य कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने कुरूद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूसरेंगा में उप स्वास्थ्य केन्द्र 6 बिस्तरीय वार्ड भवन निर्माण के लिए आज भूमिपूजन किया गया। उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन के लिए N.H.M की मद राशि 9.68 लाख रूपए की लागत से किया गया। निर्माण एजेंसी छत्तीसगढ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेट लिमिटेड रायपुर। इस दौरान तारिणी नीलम चन्द्राकर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों की स्वास्थ्यगत सुविधाओं के विस्तार के तहत राज्य शासन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सुविधा जनक स्वास्थ्य लाभ के दृष्टिकोण से स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्यों को प्रारंभ किया जा रहा है। महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल परामर्श के लिए गांव-गांव सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुष्पा राजू चन्द्राकर सरपंच भूसरेंगा, उदयराम साहू पंच , नंदनी यादव पंच ,पूनाबाई साहू पंच, हेमकेश्वरी पंच, रूपाबाई पटेल पंच , रामाधीन निर्मलकर ,तामेश्वर साहू सचिव , पी आर गंगबेर , शंभू निर्मलकर , बांके यादव , विष्णुराम , देवेन्द्र चंद्राकर , शिवकुमार ध्रुव , योगेश साहू , ललित दीवान , टोमन बैस , पंचदेव ध्रुव , उमेश कुमार , पप्पू शर्मा , प्रदीप साहू , चन्द्रप्रकाश देवांगन, लेखराम साहू, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।