The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhPolitics

बूथ मीटिंग में कार्यकर्ताओं से अजय चंद्राकर ने कहा, बघेल सरकार किसान हितैषी होने का नकाब पहने हुए है

Spread the love

कुरुद। प्रदेश में जब से भुपेश बघेल की सरकार है किसान, महिला, युवा हर वर्ग परेशान है। केंद्र की योजनाओं पर अपना लेबलिंग करने वाली इस सरकार पर प्रदेश के विकास के लिए एक नया पैसा नही है। उक्त बातें विधायक अजय चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कही।मंगलवार को कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ग्राम टिपानी, तर्रागोंदी, जुगदेही, इर्रा एवं कोर्रा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किये एवं बूथ के कार्यकर्ताओं को उनके जिम्मेदारीयो से अवगत कराते हुए सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की राय मशवरा से कार्यक्रम संपादित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ का एक- एक भाजपा कार्यकर्ता जिस दिन अपनी जिम्मेदारी समझ जाएंगे उस दिन से उस बुथ को कोई हिला नही सकता।

2500 रु. का आईना दिखाकर शोषण कर रही है: बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जब विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया तो चंद्राकर ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है प्रदेश की जनता भगवान भरोसे हो गई है। न तो युवाओं को नौकरी मिल रही है, न बेरोजगारी भत्ता। महिलाओं से किया वादा न उनका कर्ज माफ हुआ न ही शराबबंदी। किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल देने का आईना दिखाकर बांकी सब तरफ से उनका शोषण ही शोषण कर रहा है। धान बेचने में सुखत का घाटा, भाड़ा ज्यादा, मजदूरी ज्यादा, खाद के दाम आसमान छू रहे, समय मे धान नही बिकता। पूरे एक एकड़ का धान नही बेच पा रहे, खरीफ सीजन में गिरदावरी करवाया जाता है। किसानों की खेती का रकबा घटा दिया गया है जिससे उनकी जमीन खरीदी बिक्री समय मे बहुत बड़े घाटे की आशंका बनी हुई है। पंचायतों में केंद्र सरकार के 15 वे वित्त और मनरेगा के अलावा एक नया पैसा अपने राज्य मद का बघेल सरकार नही दे रही है, पंचायते कहां से काम करवायेगी। भाजपा के हर एक कार्यकर्ता को कांग्रेस नीत बघेल सरकार के किसान हितैषी होने का नकाब उतारना है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी रविकांत चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष आनंद यदु, वरिष्ठ भाजपा नेता भीम देव साहू, सतीश जैन, छत्रपाल बैस, रामस्वरूप साहू, पंकज सिन्हा, भोलाराम साहू, दीनदयाल साहू, गौतम जैन, विष्णु साहू, दुलेश्वर साहू, चोवाराम साहू, फनेन्द्र सिन्हा भावप्रकाश साहू आदि उपस्थित थे।

दीपक साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *