पीने का पानी हमेशा साफ व शुद्ध हो – निषाद

Spread the love

राजिम। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के अन्तर्गत प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में 1 से 15 सितंबर के बीच स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय पतोरा में व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत हाथ धुलाई , अपने शरीर के देखभाल कैसे करें ? हमें स्वस्थ रहने के लिए कौन – कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यालय के शिक्षक थानूराम निषाद ने कहा हमें स्वस्थ रहने के लिए छोटी – छोटी बातों को ध्यान में रखकर उसका पालन पूरे ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए। भोजन करने से पहले अच्छी तरह से साबुन से अपने दोनों हाथों को रगड़ रगड़कर धोनी चाहिए । साफ-सुथरा कपडों का उपयोग करें। पीने का पानी हमेशा साफ व शुद्ध हो। जब भी भोजन खाने बैठे वह ताजा व शुद्ध हो। बासी भोजन ज्यादा तली-भुनी चीजे खाने से परहेज़ रखें। एक जगह पानी ज्यादा जमा न हो इसका ध्यान रखें। जब भी घर से बाहर निकले तो मुंह में मास्क व हाथों में सेनेटाइजर का उपयोग कर एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर चलें। विद्यालय के साथ – साथ अपने घर व आसपास के वातावरण को भी साफ सुथरा रखें। इस दिशा में अपने साथ – साथ घर के माता-पिता व अन्य लोगों को भी जागरुक रहने को कहें। खासतौर पर बरसात के दिनों में समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए जितना हो सके अपने शरीर को स्वस्थ रखने के प्रति जागरूक रहें ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानपाठक घनश्याम बघेल, शिक्षक जागेश्वर कंवर, रसोइया व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.