अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान
THEPOPATLAL त्रिपुरा में भाजपा सरकार को पूरे 4 साल होने के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में तो जिक्र किया ही वहीं उन्होंने इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया और कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान यहां शुरू होने वाला है। अगरतला रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि हम नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना 200 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। जो राज्य के नौजवानों के लिए होगा। आज हर एक शख्स की आमदनी बढ़ चुकी है। केवल 4 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय 13 फीसदी से बढ़कर 1.30 लाख रुपये हो गई। त्रिपुरा में भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर अगरतला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ऐलान किया कि त्रिपुरा प्रशासन में नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को मिलने वाला है।