The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कोलियारी स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मना

Spread the love
“दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। देश की आजादी के 75वी वर्षगांठ को शासन के निर्देशानुसार अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक शाला, नवीन प्राथमिक शाला,माध्यमिक शाला एवँ हाई स्कूल कोलियारी के द्वारा गांव की गलियों में प्रभात फेरी निकालकर भारत माता देश की अमर शहीदों के जयघोष के साथ गांव भ्रमण किया। साथ ही साथ शाम 6बजे मशाल रैली भी निकाली जावेगी ततपश्चात स्कूल परिसर में सभा आयोजित कर अमृत महोत्सव एवं आज की आजादी के संबंध में विचार प्रस्तुत किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से शाला विकास समिति हाई स्कूल के अध्यक्ष राजू साहू ने आजादी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी में हमारे देश के क्रांति के वीरो ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया जिससे हमारा भविष्य अच्छी जिंदगी जिये और आजाद भारत को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाए 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत ने देश को हर क्षेत्र में कमजोर कर और आपस में देशवासियों को लड़ाकर फुट डालकर राज किया उसी गुलामी की जंजीर को तोड़ने का कार्य हमारे देश के जवानों महापुरुषों ने अपनी बलिदानी देकर इस वतन को सींचा हैं। और इस देश को समृद्ध करने विकसित करने की जिम्मेदारी अब हमारी है स्कूली जीवन देश प्रेम के भाव को बल देती है और आप सब बच्चे देश के भविष्य हो पढ़ लिख कर विभिन्न कार्यो के माध्यम से घर, समाज गांव और देश को उन्नति और प्रगति के पथ पर अग्रसर करे संकुल समन्वयक देवांगन ने इस महोत्सव के आयोजन में चित्र लेखन एवँ प्रदर्शनी आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को याद करने की बात कही माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक शांडिल्य मैडम ने आज की आजादी के संबंध मे प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के बाद शिक्षा देश के विकास में आवश्यक है जिससे देश प्रगति पथ पर अग्रसर होइस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत कोलियारी की सरपंच सुशीला साहू, उपसरपंच रघुनंदन साहू डॉ गैंद लाल साहू, पंच गण बाबूलाल साहू, तोरण साहू, जीत राम साहू, विमला निषाद, रूखमणी साहू, जामुन साहू, सहित शिक्षक स्टाफ के कोमल साहू, टंडन सर, , यादव सर, साहू सर ,निषाद सर, मैडम शिखा साहू,लिलिमा साहू, रीना साहू ,उपस्थित हुई मंच संचालन प्रधान पाठक एस केसाहू, आभार प्रदर्शन कोसरे सर ने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *