खैरागढ उपचुनाव,कांग्रेस प्रत्यासी यसोदा वर्मा के लिये घर घर जनसंपर्क कर रही है अर्चना पोर्ते
“प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट”
मरवाही। मरवाही से अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ‘खैरागढ विधायक प्रत्यासी कांग्रेस यसोदा वर्मा के लिये घर घर जनसंपर्क कर रही है आज इसी क्रम में गंडई के कोटवा बसावार,बूढ़ासागर,कतंगी, कृतबास में डोर टू डोर जनसंपर्क की। लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में माननीय मुख्यमंत्री ने विधायक दल की बैठक में निर्णय लिये है कि खैरागढ़ उपचुनाव जितने के बाद हमारी पहली प्राथमिकता कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने के 24 घंटे के अंदर खैरागढ़ जिला निर्माण की औपचारिक घोषणा की जाएगी। सीएम ने कहा कि दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की प्रतिमा लगाना सहित खैरागढ़ को कई और सुविधा देने और खैरागढ़ क्षेत्र के कई ऐसे कस्बों को उप तहसील और अन्य सुविधा देने की बात कही है। आगे अर्चना पोर्ते ने कहा कि हमारी सरकार की नीति नियत साफ है वो है विकास , हम जो कहते है , वो हम करते है, खैरागढ में विकाश की गंगा बहेगी, तमाम अधूरे कार्यो को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सफल नेतृत्व में पूरा किया जायेगा। अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते के साथ उनके पति पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बिलासपुर शंकर कंवर एवंम सेक्टर प्रभारी जोन प्रभारी बूथ प्रभारी एवंम कांग्रेस के नेता साथ मे चल रहे है।