सहायक संचालक सरजू शोरी ने थामा कांग्रेस का हाथ

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस के नीति एवं सिद्धांतों से प्रेरित होकर स्वेच्छिक सेवानिवृत हुए सहायक संचालक कृषि विभाग सरजूराम शोरी ने आज विधायक निवास कांकेर में अपने समर्थकों के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी के समक्ष विधायक शिशुपाल शोरी एवं पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा के उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिला महामंत्री सुनील गोस्वामी ने उन्हें कांग्रेस पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया। कांग्रेस में सदस्यता ग्रहण के पश्चात सरजूराम शोरी ने कहा कि मैं कई वर्षों से कृषि विभाग में सेवा दिया हूं इस दौरान किसानों की भावनाओं को करीब से देखा जिस प्रकार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात भूपेश बघेल की सरकार ने किसान हित में जो निर्णय लिये इससे प्रदेश के किसानों के चेहरे में रौनकता आयी और उनकी आर्थिक स्थिति में भी उन्नती मिली है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान हितैशी सरकार है जो कि जनहित में बहुत सारे योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। कांग्रेस की इसी नीति एवं सिद्धांतों से होकर मैंने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है और कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए सदैव ही काम करूंगा।*सर्वे के आधार पर मिल सकती है पार्टी से टिकिट*सहायक संचालक कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने की बात पर मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने दो टूक कहा की पार्टी की सदस्यता लेने से ही टिकट नहीं मिलेगी इसके लिए आपको पार्टी के लिए काम करना पड़ेगा व इंतजार भी करना पड़ेगा यदि सर्वे सूची में आपका नाम जाता है तो पार्टी से टिकट भी मिल सकती है इस पर सरजू शोरी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के लिये समर्पण भावना से कार्य करूंगा। मेरा उद्देश्य केवल विधानसभा टिकट लाना नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी में रहकर किसानों की सेवा करना है। इस पर सभी ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया।*पत्नी मिथलेश्वरी शोरी दो बार से है सक्रिय जिला पंचायत सदस्य*बता दे कि कांकेर जिला पंचायत के चारामा ब्लॉक से सरजू शोरी की पत्नी दो बार से जिला पंचायत सदस्य व सभापति है लगभग 20 वर्षो से उनकी पत्नी कांग्रेस के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चल रही है। व पार्टी के हर गतिविधियों में इनकी सक्रिय भूमिका रही है। इस दौरान मुख्य रूप से उनके समर्थक विशेश्वर मेश्राम, धनेश पटेल, चित्रसेन सोनकर, इलियास गंजीर, नरेन्द्र साहू, वेदप्रकाश पटेल, सुरेन्द्र पटौडी, दशरथ कोर्राम, महेन्द्र मण्डावी, श्रीमती हुसना बेगम सहित अन्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कांग्रेस पूर्व विधायक शंकर धु्रवा, नरेश ठाकुर, नितिन पोटाई, जनकनंदन कश्यप, याशीन करानी सुनील गोस्वामी, मनोज जैन, रोमनाथ जैन, बसंत यादव, नरेश बिछिया, अजय रेणु, राजेश भास्कर, तरेन्द्र भण्डारी, शिवांकित श्रीवास्तव, खोमेन्द्र उइके, चन्द्रलोक ठाकुर, रमेश गौतम, लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, गफ्फार मेमन, शब्बीर मेमन, दिलीप नाग, कोमलराम जैन, गोपाल भीमगज, याशमीन खान, कमलेश,एजाज अली, अमित साहू, मिथलेश शोरी, लोमेन्द्र यादव, तारस सिन्हा, रंजन गोस्वामी, कोमल जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.