चाची ने 4 दिन के बच्चे को कुएं में फेंक दिया,आरपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलौदाबाजार । जिले के कसडोल थाना के पिकरी गांव में 4 दिन के बच्चे की हत्या की गई है। उसकी चाची ने ही उसे कुएं में जिंदा फेंक दिया। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया है कि उसने बच्चे को इसलिए मार डाला क्योंकि उसकी एक लड़की थी, जिसके कारण उसके घर वाले उससे कम प्यार करते थे। 3 अक्टूबर को पिकरी गांव निवासी दुखीराम निषाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका 4 दिन का पोता शाम 4.20 बजे बिस्तर से गायब हो गया है। बच्चे
का जन्म 30 सितंबर को ही हुआ था। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और जांच करने लगी। इस दौरान पुलिस ने घरवालों से कड़ाई से पूछताछ करने लगी। इसमें आरोपी महिला संजनाबाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। यह सुनते ही घरवालों के होश उड़ गए। आरोपी ने बताया कि उसकी एक लड़की है, जबकि उसकी जेठानी राधाबाई के नवजात सहित 2 बच्चे थे। दूसरा बच्चा भी अभी कुछ दिन पहले ही हुआ था, जिसके चलते घर वाले उससे ज्यादा प्यार करते थे। इसी बात से वह परेशान रहती थी।पुलिस ने आरोपी महिला को 5 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शव को भी कुएं से निकाल लिया गया था।