अन्याय व अनिति के विरूद्ध और बुलंद होगी अवाज-विजय मोटवानी

Spread the love

धमतरी।कुरूद में घटित घटना के बाद जिले की गरम हुई राजनीति के बीच जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव वही उक्त घटना के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम तत्पश्चात जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर काले झंडे दिखाने की आशंका को लेकर सभी थाने के पुलिस अलर्ट रहें वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी के कल रात से ही सिविल ड्रेस में पुलिस के सतत निगरानी के बाद शनिवार को पुलिस उन्हें घेर कर अपनी गिरफ्त में ले लिया । बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के प्रस्थान तक उन्हें नहीं जाने दीया गया है उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष रामू रोहरा  मंडल अध्यक्ष विजय साहू, खूब लाल ध्रुव, चेतन साहू ,अविनाश दुबे, पुष्कर यादव ,देवेश अग्रवाल ,धर्मेंद्र साहू ,शुभम शर्मा, रंजीत साहू, अशोक साहू, कल्याण राजपूत, उमेंद्र सिन्हा, निपी सिंह ,भोलाराम साहू, बल्ला साहू हिरासत में ले लिया गया।विजय मोटवानी ने चर्चा में कहा है कि लोकतंत्र में अनीति अन्याय अवैधानिक कार्य का कोई स्थान नहीं होता पिछले 15 साल की शांत फिजा को कांग्रेश के कार्यकर्ता अपनी घिनौनी कृत्य से अशांत करने का प्रयास करना है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा राज्य सरकार  खाखी तथा लाठी माध्यम से यदि हमें दबाने का प्रयास करेगी तो हम पूरी उर्जा वह शक्ति के साथ फिर से ऐसे कृतियों का जवाब देने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से सामने आएंगे।

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.