आयुर्वेद के षडरसों में है पोषण के सारे तत्व – डॉ.संजय वैष्णव
कोरबा। विश्व कल्याण की मंगल भावना,आरोग्य तथा धन सम्पदा को संरक्षित एवं संवर्धित करने, आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान् धनवन्तरी जी की जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी मंगलवार दिनांक 02 नवंबर 2021 को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में , परंपरागत वनौषधि वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के सदस्य वैद्य दुर्जन सिंह यादव की अध्यक्षता में, वैद्य रामशंकर त्रिवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में एवं शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा की विशेष उपस्थिति में शिव औषधालय, पतंजलि चिकित्सालय एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त संयोजकत्व में मध्यान्ह 12 बजे शिव औषधालय एम.आई.जी.20, आर.पी. नगर फेस 2 कोसाबाड़ी निहारिका में सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः की प्रार्थना के साथ हर्षोल्लास से मनाई गई। सर्वप्रथम अतिथिगणों, आगंतुक चिकित्सकों तथा धनवन्तरी जयंती समारोह में पधारे सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा भगवान धनवन्तरी जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान धनवन्तरि का सामूहिक षोडशोपचार पूजन करके आरती की गई। भगवान धनवन्तरी जी का षोडशोपचार पूजन शिव औषाधलय के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा एवम पंडित सत्यम शर्मा द्वारा कराया गया। भगवान धन्वन्तरी जी के पूजन एवं आरती के पश्चात वैद्य रामशंकर त्रिवेदी द्वारा धन्वन्तरी वंदना का पाठ किया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम के संयोजक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुये सभी को श्रीफल भेंट अपने शब्द रूपी पुष्पो द्वारा सभी का आत्मीय अभिनन्दन किया। उसके पश्चात इस बार की राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की थीम “पोषण के लिये आयुर्वेद” पर चिकित्सक द्वय डॉ. दिवाकर त्रिपाठी तथा डॉ.उदय शर्मा ने अपने विचार रखे। उसके पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णब ने पोषण के लिये आयुर्वेद पर विस्तार से बात करते हुये षडरस युक्त आहार में पोषण के सारे तत्वों के मौजूद होने की बात कही और कहा की हमे अपने पोषण क्रम को सही रखने के लिये षडरस युक्त आहार का सेवन करना चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा करना आयुर्वेद का पचार प्रसार करना पवित्र, पूण्यतम एवं महान कार्य है, और शिव औषाधलय, डॉ. नागेन्द्र शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा जो यह पूण्य कार्य किया जा रहा है उसके लिए वे साधूवाद के पात्र हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन अपने भावपूर्ण, सहज, सरल एवं उर्जामयी वाणी अशोक शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने धनवन्तरी जयंती समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.संजय वैष्णव, समारोह के अध्यक्ष वैद्य दुर्जन सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि रामशंकर त्रिवेदी, धनवन्तरी जयंती समारोह में पधारे सभी आगन्तुक चिकित्सकों, गणमान्य नागरिकों, जमना फार्मा, हिमालया फार्मा, धनवन्तरी फार्मा, एमिल फार्मा, उंझा फार्मा, चरक फार्मा, तथा जिन्होंने भी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से इस पुनीत और पूण्य कार्य में सहयोग प्रदान किया उन सभी का ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। समारोह को सफल बनाने में सभी आयुर्वेद चिकित्सकों के अलावा शिव औषधालय की संचालिका प्रतिभा शर्मा,ऊर्मिला शर्मा, धनवन्तरी फार्मा के अश्विनी बुनकर, जमना फार्मा के नेत्रनन्दन साहू, हिमालया फार्मा के कमल धारिया, उंझा फार्मा के मनोरथ, चक्रपाणि पांडेय, एमिल फार्मा के तोरेंद्र, चरक फार्मा के राहुल द्विवेदी, शिव हर्बल के संचालक युगेश नारायण शर्मा, डॉ.सुधांशु शर्मा, डॉ. प्रदीप कश्यप, डॉ.उदय शर्मा, डॉ. प्रतीकधर शर्मा, डॉ.रामगोपाल साहु, डॉ.सुरेंद्र मिश्रा, डॉ.सी.डी.राय, डॉ. नंदिनी तिवारी, डॉ. नीता साहू, डॉ. राजेन्द्र जायसवाल, डॉ. प्रदीप देवांगन, डॉ.ललित साहु, डॉ.पदुमलाल साहु, डॉ.बंशीधर नायक, डॉ.गौरीशंकर साहु, डॉ.राजेश गभेल, डॉ.स्वर्ण सिंह चंद्रा,डॉ. राजेश राठौर, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ.हेमंत पटेल, डॉ.राजेन्द्र जायसवाल, डॉ. वागेश्वरी शर्मा, डॉ. संतोष रात्रे, डॉ. दिवाकर त्रिपाठी, डॉ. जितेन्द्र नारायण शर्मा, डॉ.रोहित पटेल, इंजीनियर प्रफुल्ल साहू, शुभम दीप, आशीष सिंह बनाफर, डेलीराम साहू, रेवती पटेल, सिद्धराम शाहनी, रोशन कुंजल एवं राकेश इस्पात, ने विशेषरूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।