दीपावली से पहले पीएम 25 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर जाएंगे
THEPOPATLAL दीपावली से पहले अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को सौगात देने 25 अक्तूबर को वाराणसी जा रहे प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक रुकेंगे। सिद्धार्थनगर से हेलीकाप्टर से वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां परियोजनाओं के लोकार्पण और आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वो बाबतपुर एयरपोर्ट से विमान एयर इंडिया-1 से दिल्ली लौट जाएंगे।