केंद्रीय मंत्री के पहुंचने से पहले मचा हंगामा,भू-विस्थापितों ने घेरा दीपिका कोयला खदान
कोरबा । केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी छत्तीसगढ़ पहंच गए है । वे यहां तीन बड़ी खदानों का दौरा करेंगे। लेकिन कोयला मंत्री के दीपिका खदान पहुंचने से पहले ही भू- विस्थापितों ने दीपका खदान में मोर्चा खोल दिया है। बताय जा रहा है कि विस्थापितों ने खदान में काम रुकवा दिया है और खदान के अंदर ही तंबू लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने डंपर सहित सभी वाहनों को रोक दिया है। अचानक खदान की ओर बड़ी संख्या में प्रदर्शन करियों के पहुंचने और काम बंद कराने से एसईसीएल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। उधर सड़क मार्ग से केंद्रीय कोयला मंत्री गेवरा पंहुच गए हैं।