भारत-पाक मैच पर जमकर लगा सट्टा,पांच खाईवाल व सटोरिए गिरफ्तार
बिलासपुर। टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सटोरियों का खेल भी जोरों पर है। भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में भी जमकर सट्टेबाजी हुई। बिलासपुर में तो एक खाईवाल अपनी ससुराल में सट्टा खिला रहा था। सरकंडा पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। रविवार की रात बिलासपुर में ही पांच खाईवाल व सटोरिए पकड़ाए। पुलिस ने उनके पास से 25 हजार रुपये, मोबाइल, एलईडी टीवी और सट्टा-पट्टी की जब्ती दिखाई है। साइबर सेल की टीम ने खाईवाल व सटोरियों की गतिविधियों की जानकारी जुटाई। फिर मैच खत्म होने से पहले ही शहर के कई जगहों पर छापेमारी कर पांच खाईवाल व सटोरियों को पकड़ लिया। सभी सटोरियों को कार्रवाई के लिए संबंधित थानों को सौंप दिए गए।