उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजों से पहले बड़ा एक्शन,एसडीएम और लेखपाल को सस्पेंड
THEPOPATLAL उत्तर प्रदेश समेत सभी 5 चुनावी राज्यों में 10 मार्च को चुनावों के नतीजे घोषित होने हैं। इससे पहले तमाम राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम पर सवाल और चुनावी प्रक्रिया में ढील के मुद्दे उठते रहे हैं। नतीजों से ठीक एक दिन पहले ही यूपी के संतकबीरनगर जिले में डीएम ने लेखपाल को सस्पेंड किया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए। साथ ही सोनभद्र जिले में एसडीएम को ही हटा दिया गया है। आपको बता दें कि लेखपाल के पास से सपा नेताओं ने बैलेट पेपर बरामद किया था। इस बार भारी मात्रा में पोस्टल बैलेट से वोट डाले गए हैं। इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।