शासकीय हाई स्कूल में हुआ कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट,चर-स्टूडेंट समेत 32 लोग कोरोना से संक्रमित
मुंगेली। जिले के शासकीय हाई स्कूल पथरिया में कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां टीचर-स्टूडेंट समेत 32 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। इन सभी का इलाज घर पर ही चल रहा है। इसी के साथ ही स्कूल को तीन दिन के लिए बन्द कर दिया गया है। जिले के मुंगेली व लोरमी विकासखण्ड में सभी स्कूल 2 फरवरी तक बन्द हैं। हालांकि इस दौरान पथरिया विकासखण्ड के स्कूलों को खोले रखना भारी पड़ गया है।