BJP चिंतन शिविर के आखिरी दिन शामिल हुए बड़े—बड़े नेता,किसी ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पैसा जुटाने को खड़ी महिला कार्यकर्ता को एक रुपए भी नहीं दिया

Spread the love

जगदलपुर। जगदलपुर के कृष्णा गार्डन में भाजपा के राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तर तक के बड़े नेता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता BJP के चिंतन शिविर के आखिरी दिन कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद थे। 2023 की आने वाली चुनावं की प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की योजनाएं बन रही थीं। लेकिन, इस बीच भाजपा की ही एक महिला कार्यकर्ता और पूर्व नगर मंत्री सुधारानी हाथों में एक बॉक्स लिए गेट पर चंदा मांगते खड़ी हुई थी। सुधारानी यह चंदा अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मांग रही थी, पर अफसोस की बात ये रही कि इतने बड़ी कार्यक्रम में भी उनकी किसी ने एक रुपए की भी मदद नहीं की।
जगदलपुर के गुंडाधुर वार्ड के डोंगरीपारा में रहने वाले बी देव कृष्ण (32) की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं। जब वे 22 साल के थे उस समय उनकी एक किडनी फेल हुई थी और अब कुछ दिन पहले दूसरी किडनी भी फेल हो गई है। बी देव कृष्ण विशाखापट्टनम के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। इनके इलाज के लिए लगभग 15 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है इसलिए पैसों का बंदोबस्त नहीं हो पा रहा है। इसलिए सुधारानी ने बी देव की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
अपने बेटे को तड़पता देख उनके पिता वेंकट रमन उन्हें अपनी एक किडनी दे रहे हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 15 लाख रुपए से ज्यादा की रकम लग रही है। अब तक 4 से 5 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। पिता ने कहा कि मैं अपने बेटे को तड़पता नहीं देख सकता, इसलिए उसे अपनी किडनी देने का निर्णय लिया है।
पार्टी के नेताओं से पहले भी मिल चुकी सुधारानी भाजपा का यह सम्मेलन लगभग 4 घंटे तक चलता रहा। जब तक कार्यक्रम चला सुधारानी मुख्य गेट पर ही खड़ी मदद मांगती रहीं, लेकिन किसी ने उन पर ध्यान तक नहीं दिया। छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, पूर्व CM डॉ रमन सिंह से लेकर BJP के बड़े नेता इनके सामने से ही निकले थे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद नंद कुमार साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत तमाम नेता शामिल हुए थे। भाजपा कार्यकर्ता सुधारानी ने कहा कि, हमारे ही मोहल्ले का बेटा है, इलाज करवाना जरूरी है। मैं पार्टी के नेताओं से पहले भी मिल चुकी हूं, लेकिन किसी ने इस परिवार की मदद तक नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.